मरवाही/ SECL रिटायर कर्मचारी बैंक साखा आमाडाँड़ से यह अपने लड़के के साथ जाकर एक लाख रुपये निकलवा कर मोटरसाइकल की डिक्की में रख कर मरवाही आया और अपने पुत्र को स्टेट बैंक मरवाही अंदर पर्ची जमा करने के लिए भेजकर मोटरसाइकल के पास खडा था तम्बाखू खाने दुकान की ओर गया मोटरसाइकिल के पास आकर देखा डिक्की का लॉक टूटा हुआ था औऱ उसमें रखा एक लाख रुपये नही था। रिपोर्ट पर थाना मरवाही में अपराध दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल को दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर मार्गदर्शन में साईबर सेल एवं थाना प्रभारी मरवाही को प्रकरण की बारीकी से जांच कर आरोपियो की पतासाजी के निर्देश दिए।
साइबर सेल की तकनीकी टीम द्वारा प्रकरण के दो संदेहियों का पता किया गया जिन्हें साइबर सेल और थाना मरवाही की टीम द्वारा गिरफ्तार कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर पाया गया कि आरोपीगण घटना दिनांक में 4 की संख्या में आमाडाँड़ बैंक के सामने थे जिनमे से एक बैंक के अंदर नजर रखा था बाकी बाहर नजर रख रहे थे। प्राथी जब रकम निकाल कर बैंक से बाहर निकला और पैसे को डिक्की में रखकर मरवाही स्टेटबैंक के पास् आया।
जहाँ मौका पाकर आरोपीगण डिक्की का लॉक तोड़कर रकम चोरी कर अलग अलग रास्ते से भाग कर खमरोद पहुंचे और सभी लोग चोरी गए रकम से 5-5 हजार खर्चे के लिए बाँट कर 80000 रुपये राजू नट को रखा दिए। आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि इस प्रकार की बहुत सी घटनायें इनके द्वारा किया गया है। जिनमें छत्तीसगढ़ औऱ मध्यप्रदेश के विभिन्न थानों में चालान भी हुए है। प्रकरण के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दो आरोपियों की पतातलाश की जा रही है।