नई दिल्ली:– नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 8 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह एयरपोर्ट देश के सबसे आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल हवाई अड्डों में से एक माना जा रहा है। टर्मिनल मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस हैं और मेट्रो स्टेशन पर सीधा चेक-इन, वन-अप एंड टू-एंड बैगेज फैसिलिटी जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी।
एयरपोर्ट का पहला रनवे पूरी तरह तैयार है, जबकि दूसरा रनवे अगले चार वर्षों में बनकर तैयार होगा। दोनों रनवे के लिए अलग-अलग टैक्सी-वे और 350 विमानों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए अटल सेतु से कोस्टल रोड तक नई सड़क बनाई जा रही है और मेट्रो लाइन 8 जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा वॉटर टैक्सी सेवा भी शुरू की जाएगी।
PTIएयरपोर्ट बनाते वक्त पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है। एयरपोर्ट हरित ऊर्जा और जल संरक्षण के उपायों से लैस है। टर्मिनल में डिजिटल आर्ट के माध्यम से भारतीय संस्कृति की झलक मिलेगी, जबकि संचालन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल होगा।
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एयरपोर्ट को इसे बनाने वाले सभी लोगों को समर्पित किया है। उनके बेटे जीत अदाणी ने कहा कि यह निर्माण सिर्फ कंक्रीट से नहीं, बल्कि मेहनत से तैयार हुआ है। गौतम अदाणी ने भी इस भावना को शेयर करते हुए कहा कि हर वो हाथ जिसने इसे बनाया और हर वो दिल जिसने इसे संजोया, यही इस एयरपोर्ट की असली रचना है।