ट्रेलर की शुरुआत Vicky Kaushal से होती है, जो अपना इंट्रोडक्शन देते हुए बताते हैं कि वो बलरामपुर के राजा हैं. यह फिल्म लोगों को खूब हंसने वाली है विकी कौशल और उसके अजीबोगरीब परिवार के इर्द-गिर्द फिल्म की स्टोरी घूमती हुई नजर आएगी विकी कौशल को फिल्म में गाने का बेहद शौक होता है और अपने शॉप को बड़ा करने के लिए वह छोटे-मोटे इवेंट करते रहते हैं लेकिन इससे अलग उनका परिवार पूजा पाठ में अधिक विश्वास रखता है और वास समय पर भजन कार्यक्रम कभी आयोजन करते रहते हैं.
जिसमें Vicky Kaushal भजन गाते हुए नजर आते हैं विकी कौशल का किरदार काफी अलग है वह बेहद बिंदास और खुशमिजाज व्यक्ति के रूप में नजर आने वाले हैं, लेकिन उनकी यह खुशमिजाजी उसे समय शांति में बदल जाती है जब उनका अजीबोगरीब परिवार हर समय एक नई परेशानी खड़ा कर देता है. पंडित बने विक्की के जीवन में तब बदलाव आता है जब उनकी मुलाकात लेडी लव मानुषी से होती है, तो उसकी सोच बदलने लगती है.
फिल्म की स्टार कास्ट में विक्की और मानुषी के अलावा यशपाल शर्मा, कुमुद मिश्रा, मनोज पहवा, सृष्टि दीक्षित जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. मूवी यश राज प्रोडक्शन्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है. फिल्म 22 सितंबर को रिलीज हो रही है.
