कोरबा पशान /जिला के दूरस्थ वनांचल ग्रामीण क्षेत्र से प्रार्थी अमित तिवारी पिता राम जी तिवारी निवासी कोटमी थाना पेंड्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 9/ 10/22 के रात 9:30 बजे अपने साथी के साथ पसान बस स्टैंड में पान ठेला के पास कुछ सामान खरीदने जा रहा था जो पसान क्षेत्र के आदतन बदमाश हिमांशु पांडेय उनको रोक कर मां बहन की गाली गलौज करते हुए कालर पकड़कर हाथापाई कर जान से मारने की धमकी देने लगा आरोपी की आपराधिक प्रवृत्ति की गंभीरता के मद्देनजर फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 156/ 22 धारा 294 506 323 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया है बदमाश के विरुद्ध पूर्व में भी अपराध क्रमांक 10 /20 धारा 147 148 149 354 457 120 बी 506 भादवी तथा अपराध 54/22 धारा 353 186 332 294 506 भा द वि तथा 3(2v क )एससी एसटी एक्ट पंजीबद्ध कर चला न्यायालय पेश किया गया है बदमाश आए दिन लोगों को गाली गलौज मारपीट कर धमकी देते रहता है जिनके विरुद्ध अपराधिक कृत्य पर रोक लगाने के लिए पृथक से कार्रवाई की जा रही है बदमाश के आतंक से लोगों में भय व्याप्त है।
Post Views: 0