हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली एक्सीडेंट प्रकाश में आई है। यहां एक बाइक और स्कूटी की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार दो महिलाएं टक्कर लगते ही सड़क पर जा गिरीं। इससे पहले कि वो उठ पाती या उन्हें कोई उठा पाता, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि हादसा उदरनापुर इलाके के पास बड़कागांव-हजारीबाग मार्ग पर हुआ। 27 साल की टीचर शिला अंजलि हेम्ब्रम और उसकी दोस्त राजकुमारी मरांडी स्कूल से घर लौट रही थी। तभी सामने से आ रही बाइक से दोनों की टक्कर हो गई। दोनों नीचे गिर गईं। उसी समय सामने से एक ट्रक आ रहा था, ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। इससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद, ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बड़कागांव-हजारीबाग रोड को जाम कर दिया और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की।