उत्तर प्रदेश:– इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने यहां 26 नए जजों की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी है। इनमें 12 वकील और 14 न्यायिक अधिकारी शामिल हैं। खास बात यह है कि तीन वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं, जिनमें गरिमा प्रसाद भी शामिल हैं, जो उत्तर प्रदेश की एडिशनल एडवोकेट जनरल हैं। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद इनकी नियुक्ति औपचारिक रूप से की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सोमवार को उम्मीदवारों से इंटरैक्शन के बाद यह फैसला लिया। इस बैठक में मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई, जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस विक्रम नाथ शामिल रहे। इलाहाबाद हाईकोर्ट देश का सबसे बड़ा हाईकोर्ट है और यहां लंबित मामलों की संख्या भी सबसे अधिक है। नए जजों की नियुक्ति से न्यायिक प्रक्रिया को तेजी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सिफारिशें केन्द्र को भेजी गई है जिसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद औपचारिक रूप से नियुक्त किया जायेगा।
कॉलेजियम की सिफारिश में शामिल नाम
सुप्रीम कोर्ट ने कुल 26 नाम केंद्र को भेजे हैं। इनमें से 12 वकीलों में विवेक सरन, अदनान अहमद, विवेक कुमार सिंह, गरिमा प्रसाद, सुधांशु चौहान, अबधेश कुमार चौधरी, स्वरूपमा चतुर्वेदी, जय कृष्ण उपाध्याय, सिद्धार्थ नंदन, कुणाल रवि सिंह, इंद्रजीत शुक्ला और सत्य वीर सिंह शामिल हैं। इनमें से गरिमा प्रसाद उत्तर प्रदेश सरकार की एडिशनल एडवोकेट जनरल हैं।
न्यायिक अधिकारियों की सूची भी हुई जारी
इसके साथ ही 14 न्यायिक अधिकारियों को भी जज नियुक्त करने की सिफारिश की गई है। इनमें डॉ. अजय कुमार-II, चवन प्रकाश, दिवेश चंद्र सामंत, प्रशांत मिश्रा-I, तरुण सक्सेना, राजीव भारती, पदम नारायण मिश्र, लक्ष्मी कांत शुक्ला, जय प्रकाश तिवारी, देवेंद्र सिंह-प्रथम, संजीव कुमार, वाणी रंजन अग्रवाल, अचल सचदेव और बबीता रानी का नाम शामिल है। इन नियुक्तियों के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायिक कार्यवाही को नई गति मिलने की संभावना है।
समझ गया। आपने जो रेफरेंस दिया था, उसी पैटर्न में इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए नियुक्त होने वाले जजों की सूची को नीचे टेबल (शीट) के रूप में तैयार कर रहा हूँ। यह टेबल आप वर्डप्रेस पर सीधे पेस्ट करेंगे तो बिना एडिट किए सही तरीके से टेबल के रूप में दिखाई देगा।
सिफारिश की पूरी शीट
श्रेणी नाम
वकील विवेक सरन
वकील अदनान अहमद
वकील विवेक कुमार सिंह
वकील गरिमा प्रसाद
वकील सुधांशु चौहान
वकील अबधेश कुमार चौधरी
वकील स्वरूपमा चतुर्वेदी
वकील जय कृष्ण उपाध्याय
वकील सिद्धार्थ नंदन
वकील कुणाल रवि सिंह
वकील इंद्रजीत शुक्ला
वकील सत्य वीर सिंह
न्यायिक अधिकारी डॉ. अजय कुमार-II
न्यायिक अधिकारी चवन प्रकाश
न्यायिक अधिकारी दिवेश चंद्र सामंत
न्यायिक अधिकारी प्रशांत मिश्रा-I
न्यायिक अधिकारी तरुण सक्सेना
न्यायिक अधिकारी राजीव भारती
न्यायिक अधिकारी पदम नारायण मिश्र
न्यायिक अधिकारी लक्ष्मी कांत शुक्ला
न्यायिक अधिकारी जय प्रकाश तिवारी
न्यायिक अधिकारी देवेंद्र सिंह-प्रथम
न्यायिक अधिकारी संजीव कुमार
न्यायिक अधिकारी वाणी रंजन अग्रवाल
न्यायिक अधिकारी अचल सचदेव
न्यायिक अधिकारी बबीता रानी