जशपुर। खबर जशपुर से आ रही है ।ट्रैक्टर पलटने के दौरान घायल होकर अस्पताल पहुंचे घायलों का ईलाज किए जाने के बजाय एक महिला द्वारा घायलों का झाड़ फूंक किए जाने का वीडियो सामने आया है। जिला अस्पताल के बेड पर घायलों के लिए जा रहे झाड़ फूंक के दौरान मौके पर जिले के सीएमएचओ रंजीत टोप्पो भी मौजूद थे।
कोतवाली थाना क्षेत्र के जरिया में सोमवार की दोपहर एक ट्रैक्टर पलटी खा गई ।ट्रैक्टर की ट्राली में तकरीबन 30 से 40 से बैठे थे।सभी स्व दिलीप सिंह जूदेव के मूर्ति अनावरण आयोजन में शामिल होने आ रहे।इसी दौरान जरिया के पास ट्रैक्टर ट्राली सहित पलटी खा गई ।बताते है हैं ट्राली में बैठे सभी को चोटें आयो जबकि एक की हालत काफी गंभीर है। घायलों को जब जिला अस्पताल लाया गया तब अस्पताल में एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं थे ।
बाद में डॉक्टरों को फोन करके अस्पताल बुलाया गया तब जाकर घायलों का ईलाज शुरू हुआ ।इसी बीच एक महिला जिला jअस्पताल आई और घायल बच्चो को मंत्र से झाड़ फूंक करना शुरू कर दिया ।जिला अस्पताल के सिविल सर्जन आर केरकेट्टा ने बताया कि अस्पताल में भीड़ थी इसी दौरान एक महिला आई और उसने मंत्र पढ़ना शुरू कर दिया । वह झाड़ फूंक नही कर रही थी।उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुल 3 लोग ही भर्ती है जिनका ईलाज चल रहा है ।
सुखसाय नाम के एक व्यक्ति की हालत थोड़ी ठीक नही है उसके सिर में चोट आई है। रंजीत टोप्पो ने बताया कि यह ट्रायवल इलाका है यहां के लोग जब तक अपनी पद्धति से ईलाज नहीं करते उन्हे संतुष्टि नहीं मिलती।अस्पताल में उस वक्त काफी भीड़ भाड़ थी लोग काफी गुस्से में थे ऐसे में उन्हें झाड़ फूंक करने से रोकना भी ठीक नहीं था । दुर्घटना में तकरीबन 35 लोग घायल हो गए थे।