रायपुर बस्तर में नक्सलियों के निशाने पर इन दिनों भाजपा नेता हैं। पिछले कुछ दिनों में चार भाजपा नेताओं की नक्सलियों ने अलग-अलग वारदातों में हत्या की है। साथ ही शव के साथ पर्चा भी छो़ड़ा है। बस्तर में भाजपा नेताओं की हो रही हत्या का मामला आज लोकसभा में भी गूंजा। भाजपा ने अपने नेताओं पर टारगेट किलिंग का आरोप लगाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में डीजीपी को निर्देश दिया है कि वो नक्सल इलाकों को एसपी को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक कर हिदायत दें।
एक पखवाड़े में नक्सलियों ने तीन भाजपा नेताओं की हत्या की है। बारसुर के हितामेटा में पूर्व सरपंच रामधर अलामी की हत्या कर उसके शव के साथ पर्चा छोड़ा है। इस मामले में को आज प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने लोकसभा में उठाते हुए जांच की मांग की है। अरूण साव ने हत्या मामले की जांच की मांग करते हुए केंद्र से राज्य को सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देने की मांग की। भाजपा का सीधा आरोप है कि उसके नेताओं को चिन्हित कर मारा जा रहा है।
वहीं सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि नक्सली सिमट रहे हैं। नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सीएम ने बस्तर के सभी जिलों में ऐसी वारदातों को रोकने बड़ी बैठक करने के डीजीपी को निर्देश भी दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में उनहोंने डीजीपी को निर्देश दिया है कि एसपी की बैठक बुलाये और सुरक्षा को लेकर जो भी कदम उठाये जा सकते हैं, उसे उठायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि..
पिछली बार का रिकार्ड निकालकर देख लें, हर बार इस समय में वो इस तरह की घटना करते हैं। ये बात सही है कि भाजपा के कुछ नेताओं की हत्या हुई है और ये बेहद दुर्भाग्यजनक है। इससे ये भी साबित होता है कि नक्सल अब कमजोर हो रहे हैं, घर में घुसकर हत्या कर वो अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। मैंने अभी डीजीपी को निर्देश दिया है कि सभी नक्सल प्रभावित इलाके के एसपी राजनीतिक दलों की बैठक ले लें और बात कर लें। इस समय में अगर कोई नेता कहीं जा रहे हैं तो बताकर जायें, सुरक्षा जरूरी है। मैंने डीजीपी को कहा है कि सभी एसपी राजनीतिक दलों के नेताओं को सचेत करें, सुरक्षा हमारे लिये बेहद जरूरी है।
