
छह अगस्त को होने वाले उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी हलचल अभी से तेज हो गई है. चुनाव को लेकर अब तक पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू हुई थी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है. नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन पर्चा दाखिल करने वाले पांच उम्मीदवारों में से एक का नामांकन खारिज हो चुका है. अन्य चार नामांकन 20 जुलाई को जांच के लिए जाएंगे. 20 जुलाई ही उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख है.
अधिकतम 4 नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है एक उम्मीदवार
उपराष्ट्रपति चुनाव में वैध नामांकन के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को प्रस्तावक के रूप में 20 सांसदों और समर्थकों के रूप में 20 अन्य के समर्थन की आवश्यकता होती है. एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है. चुनाव के लिए उम्मीदवारों को 15,000 रुपये की सुरक्षा राशि का भुगतान करना होगा.
11 अगस्त को शपथ लेंगे नए राष्ट्रपति
वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है और अगले उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे. आइये आपको बताते हैं उन पांच उम्मीदवारों के बारे में जिन्होंने 5 जुलाई को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
1.तमिलनाडु के सलेम से के पद्मराजन
2.गुजरात के अहमदाबाद से परेशकुमार नानूभाई मुलानी
3.बेंगलुरु, कर्नाटक से होसमथ विजयानंद
4.आंध्र प्रदेश से नायडूगरी राजशेखर श्रीमुखलिंगम
5.ग्वालियर, मध्य प्रदेश से आनंद सिंह कुशवाहा (उर्फ ‘रामायणी चायवाला’)
भाजपा और विपक्ष ने अभी नहीं उम्मीदवार की घोषणा
इन उम्मीदवारों में से नायडूगरी राजशेखर श्रीमुखलिंगम के दस्तावेजा खारिज हो चुके हैं. उनका नामांकन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में उम्मीदवार से संबंधित प्रविष्टि की प्रमाणित प्रति प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर खारिज किया गया है. बता दें कि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी दलों ने अभी तक चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. अपने संयुक्त उम्मीदवार पर फैसला करने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं की जल्द ही बैठक होने की संभावना है.