
मुजफ्फरपु – : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के होटल में एक युवक अपने प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था, तभी अचानक युवक की पत्नी आ धमकी। पत्नी ने पति को रंगे हाथों पकड़ा और फिर जो हाल किया उससे घंटों हंगामा चलता रहा। पत्नी को गुस्से में देखकर पति अपनी बाइक छोड़कर लड़की को लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह स्थिति को कंट्रोल में किय
girlfriend मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इम्लीचट्टी स्तिथ एक होटल की है। दरअसल, एक शादीशुदा युवक एक होटल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा था। लेकिन वहां अचानक से उसकी पत्नी पहुंच गई और उसने दोनों को पकड़ लिया। फिर पत्नी होटल पहुंचकर हंगामा करने लगी। इसके बाद वहां पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। हंगामा बढ़ते देख युवक लड़की को लेकर बाइक छोड़कर ऑटो से फरार हो गया।बताया जा रहा है कि पत्नी मिठनपुरा इलाके की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी उस युवक से हो चुकी है। शादी के बाद से ही वह कई लड़कियों से अफेयर रखे हुए है। इसके साथ ही वह शराब कारोबारी भी है। हंगामा की सूचना पर पहुंची ब्रह्मपुरा पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर शांत कराया।