
पटना :एक लड़की के प्यार में पागल सिरफिरे आशिक ने लड़की को जब प्यार का इजहार किया तब लड़की के मना करने पर उसे अगवा कर लिया और उसके हाथ पैर में कई ब्लेड से हमला किए और उसके हाथों पर आई हेट यू भी लिख दिया लड़की को बेहोशी की हालत में मौर्या लोक में छोड़ दिया।
युवती बोली- ऑटो में बैठी, उसके बाद कुछ याद नहींयुवती ने बताया कि गुरुवार को शाम पांच बजे डालमिया बाजार के पास खरीददारी करने निकली थी। वहां उसे चार पांच लड़के घेरे हुए थे। मुझे शक हुआ तब मैंने अपने घर में फोन किया, लेकिन घर का फोन ऑफ था। इसी बीच मुझे चक्कर जैसा आने लगा।तभी एक ऑटो मेरे बगल में आकर लग गया। दो युवक पहले से बैठे थे
। मैं उसी में बैठ गई। इसके बाद मुझे कुछ याद नहीं। युवती ने कहा कि इसके बाद मुझे गुरुवार की सुबह होश आया, तब मैं पटना में थी युवती ने पुलिस से कहा कि वह गया में ही एक कोचिंग संस्थान में काउंसलर थी।
वहीं उसका सहकर्मी आनंद यादव उसे काफी परेशान कर रहा था। उसने घर वालों के कहने के बाद वहां काम छोड़ दिया। युवती ने यह भी कहा कि उसे आशंका है कि उसके साथ आनंद नाम के युवक ने ही गलत किया है