मुंबई:– फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ रुपये के साथ दमदार ओपनिंग की थी। हालांकि चौथे दिन आते-आते फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। अब तक फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30.25 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया है।
तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने 29 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और प्रतिभाशाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर नजर आ रहे हैं। माना जा रहा था कि दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म को लेकर पहले से ही दावा किया जा रहा था कि यह साल 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म बन सकती है।
