
रिपोटर सूरज साहू Tv36 hindushtan
पथरिया– नगर पंचायत पथरिया में एक ओर जहां आम नागरिक मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है वहीं दूसरी ओर नगर का मुख्य मुक्तिधाम भी अपनी बदहाली पर आँशु बहा रहा है । मृत्यु उपरान्त अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम पर खड़े रहने के लिए भी अन्य लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वही क्षेत्र में असामयिक मृत्यु होने पर पोस्टमार्टम के लिए निर्मित कक्ष भी रखरखाव की कमी के कारण अब जर्जर हो चला है। इन सभी अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए नगर के पार्षद दीपक साहू, लल्ली मनोज निषाद और एल्डरमेन कमलनारायण द्विवेदी ने पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल को आवेदन सौपा है औऱ व्यवस्था बनाने संबंधित अधिकारिओ को निर्देशित करने की मांग की है ।
मुक्तिधाम में कचरे का अंबार, अनेको अव्यस्थाये –
नगर पंचायत पथरिया के वार्ड क्रमांक 09 में नगर का मुख्य मुक्तिधाम स्थित है , जहाँ विभिन्न समाज के लोग अंतिम संस्कार के लिए आते है। उक्त स्थान पर बड़ी मात्रा में कचरे का अंबार लगा हुआ है। नगर पंचायत पथरिया के सफाई कर्मियो द्वारा एकत्र किए गए कचरों को इसी मुक्तिधाम में फेक दिया जाता है और यह कार्य अनवरत जारी है। काफी दिनों ने पड़े कचरों से उक्त स्थान पर बेहद बदबू भरा वातावरण रहता है। ऐसे में अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुँचे लोग भी बमुश्किल ही वहाँ पर खड़े हो पाते है।

वार्ड क्रमांक 09 के पूर्व पार्षद एवं वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि मनोज निषाद ने कहा कि नगर के प्रमुख मुक्तिधाम में से एक मुक्तिधाम में इस तरह से गंदगी के बीच अपने लोगों को ले जाकर और मुखाग्नि देना मजबूरी सा हो गया है । यह दर्शाता है कि नगर प्रशासन कितनी इमानदारी से स्वच्छता का काम कर रही है । यह मुक्तिधाम नगर के स्वक्षता अभियान को आईना दिखा रहा है । मुक्तिधाम को साफ करने के बजाय पूरे नगर के कचरे को लाकर वहीं पर डप किया जा रहा है।
एल्डरमेन कमलनारायण द्विवेदी ने बताया कि मुक्तिधाम को बने अनेको वर्ष बीत चुके है लेकिन अभी तक वहाँ किसी प्रकार की व्यवस्था नही की गई है। साथ ही यहाँ पहुँचने वाले नागरिकों के लिए पेयजल की व्यवस्था भी सालों से नही हो सकी है।
विदित हो कि वर्षो पहले मुक्तिधाम में टीन का शेड लगाया गया था , वह भी अब पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।
पोस्टमार्टम कक्ष का भी नही हो पा रहा रखरखाव –
क्षेत्र में सड़क दुर्घटना , आत्महत्या, प्राकृतिक आपदा एवं अन्य कारणों से लोगो के असामयिक मृत्यु होने पर पोस्टमार्टम का कार्य करने के लिए इसी मुक्तिधाम के पास एक भवन निर्धारित किया गया है। जिसके बनने के बाद से लेकर अभी तक उसकी ओर ध्यान नही दिया गया। पोस्टमार्टम के दिन संबंधित विभाग के कर्मचारी यहाँ आते है और अपना काम करने के बाद लौट जाते है। पोस्टमार्टम पश्चात बचे अपशिष्ट का वही ढेर लगा दिया जाता है। व्यवस्था में लापरवाही की हद इतनी ज्यादा है कि इस कक्ष में ताला तक नही लगाया जाता। किन्ही किन्ही दिन यहाँ नशे में धुत लोग भी रात भर पड़े रहते है और सुबह उठ कर घर वापस जाते है। वही दरवाजा खुला होने के कारण आवारा पशु भी अंदर जाकर गंदगी कर देते है।
नगर के पार्षद दीपक साहू ने बताया कि अंतिम संस्कार वाले स्थल पर गंदगी एवं अव्यवस्थाओं का होना संवेदनशीलता का परिचायक है । ऐसे में व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल को ज्ञापन देकर अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है।
प्रिया गोयल (एसडीएम पथरिया) –
मामला संज्ञान में आया है, संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया जाएगा।