आमतौर पर अगर किसी की सालों पुरानी शादी टूटती है तो लोग दुखी हो जाते हैं और गम में ही डूबे रहते हैं, लेकिन आजकल एक ऐसा शख्स चर्चा में है, जिसका जब पत्नी से तलाक हुआ तो उसने इसकी जमकर खुशियां मनाई और अपनी इस खुशी को पूरे शहर को भी दिखाया.: रिश्ते तो बहुत सारे होते हैं, लेकिन सबसे खास पति-पत्नी का रिश्ता होता है. ये रिश्ता जब एक बार जुड़ जाता है तो फिर जिंदगीभर नहीं छूटता. खासकर हमारे देश में तो ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है, विदेशों में तलाक के मामले अक्सर ही देखने को मिलते रहते हैं.
जिस तरह कुछ गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के रिश्ते कुछ ही महीनों में टूट जाते हैं, उसी तरह विदेशों में शादियां भी टूटती रहती हैं और फिर दूसरे से रिश्ता जुड़ता रहता है. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि कुछ रिश्ते जब सालों बाद टूटते हैं तो बहुत दुख होता है, लेकिन इसी से जुड़ा एक ऐसा अजीबोगरीब मामला आजकल चर्चा में है, जिसमें एक पति सालों की शादी टूटने के बाद खुशी से झूमने लगता है और कुछ ऐसा कर गुजरता है कि जानकर लोग भी हैरान रह जाते हैं.इस शख्स का नाम एंगस केनेडी है, जो केंट का रहने वाला है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 58 वर्षीय एंगस का जब अपनी पत्नी से तलाक हुआ तो उन्होंने इसकी जमकर खुशियां मनाई और खुशी भी ऐसे मनाई कि पूरे शहर ने देखा.
दरअसल, तलाक के बाद एंगस ने अपनी गाड़ी पर ‘जस्ट डिवोर्स्ड’ (Just Divorced) का टैग लगा दिया था और उस कार को लेकर वह पूरे शहर में घूम गए. खास बात ये थी कि उनका 23 साल का लंबा रिश्ता टूटा था, फिर भी वह दुखी होने के बजाय खुश दिखे. एंगस की 47 वर्षीय पत्नी का नाम सोफी केनेडी है. उनके पांच बच्चे हैं, जिनकी उम्र 11 साल से लेकर 23 साल तक है. हालांकि अब ये कपल अलग हो चुका है, लेकिन खुश है. एंगस कहते हैं कि तलाक के बाद भी उनका रिश्ता अपनी पूर्व पत्नी सोफी के साथ बरकरार रहेगा, लेकिन ये रिश्ता दोस्ती वाला होगा. उन्होंने गाड़ी पर ‘जस्ट डिवोर्स्ड’ का टैग लगाकर पूरे शहर में घूमने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि वो दुनिया को ये दिखाना चाहते थे कि तलाक के बाद भी इंसान खुश रह सकता है. ये जिंदगी की एक नई शुरुआत भी हो सकती है.