मऊगंज :– हिंसा के बाद विधायक प्रदीप पटेल को पुलिस ने रिहा कर दिया था। रिहा होते ही विधायक दलबल के साथ दोबारा घटनास्थल पहुंचे तो,दोबारा गिरफ्तार कर लिया गए, गिरफ्तार करके उन्हें नईगाढी के रेस्ट हाउस में रखा गया प्रशासन विधायक के पीएसओ को भी मिलने की परमिशन नहीं दी, इस बात से विधायक नाराज हैं, रेस्ट हाउस के कमरे को अंदर से बंद कर लिए हैं, उनका कहना है कि यदि जिंदा रहा तो 8 दिन बाद दरवाजा खोलूंगा,, विधायक शुगर बीपी के पेशेंट हैं दवाइयां भी साथ में नहीं लिए हुए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग भी मौके पर पहुंच गया।
