बंदर की ऐसी इंसानियत देख कर लोगों का दिल बाग-बाग हो उठा है. इस दिल छू लेने वाले वीडियो को अब तक 6 लाख 45 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 22 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. अगर कोई मुसीबत में है तो उसे मुसीबत से निकालना ही एक इंसान का धर्म होता है. यही इंसानियत कहलाती है. हालांकि आज के दौर में इंसानियत बहुत कम ही देखने को मिलती है. अब तो लोग किसी को मुसीबत में देखते भी हैं तो, या तो वीडियो बनाने लगते हैं या फिर उसे मुसीबत में ही छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं. वैसे कुछ लोगों में इंसानियत आज भी बची हुई है. वो जिसे भी परेशानी में देखते हैं, उसकी मदद करने के लिए तैयार हो जाते हैं. सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि कुछ जानवरों में भी ऐसी इंसानियत देखने को मिल जाती है.
सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के दिलों को छू लिया है. इस वीडियो में एक बंदर कुएं में गिरी बिल्ली की जान बचाता नजर आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर अचानक घूमते-घूमते कुएं के पास पहुंचता है, तो उसे कुएं के अंदर गिरी एक बिल्ली दिखाई देती है, जिसके बाहर निकलने का कोई आसार नहीं दिख रहा है. ऐसे में बिल्ली को बचाने के लिए बंदर खुद ही कुएं में कूद जाता है. हालांकि कुआं भरा हुआ था, इसलिए उसमें डूबने का तो कोई चांस ही नहीं था.
फिर बंदर उस बिल्ली को उठाकर कुएं से बाहर निकालने की कोशिश करने लगता है, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी जब वह उसे निकाल नहीं पाता तो आखिर में एक महिला आती है और बिल्ली को बाहर निकाल देती है. इसके बाद बंदर उसपर जो प्यार लुटाता है, वो सच में दिल को छू लेने वाला है.इस शानदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @TansuYegen नाम की आईडी से शेयर किया गया है. एक मिनट 30 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 6 लाख 45 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 22 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इस बंदर ने तो भावुक कर दिया, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘सच में…इंसानों को जानवरों से सीखना चाहिए’.