G-20 शिखर सम्मेलन तो समाप्त हो गया है लेकिन सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि G-20 समिट के दौरान होटल ताज प्लेस में चाइनीज डेलीगेशन के रहस्यमय बैग से हड़कंप मच गया. इस दौरान 12 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. सूत्रों के मुताबिक, जी-20 समिट के लिए भारत आए चाइनीज डेलिगेशन को ताज पैलेस होटल में ठहराया गया था. वहां ब्राजील का डेलीगेशन भी मौजूद था.
चाइनीज डेलीगेशन के एक मेंबर के पास अजीबोगरीब रहस्यमय बैग था. प्रोटोकॉल के मुताबिक, उस बैग को होटल सिक्योरिटी द्वारा चेक नहीं किया गया था. बाद में होटल स्टाफ ने दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को बैग में एक अजीबोगरीब सी दिखने वाले डिवाइस की जानकारी दी. सुरक्षा बलों ने चाइनीज डेलीगेशन के बैग को स्कैनर में डालने की गुजारिश की.होटल में 12 घंटे तक चला बवालचाइनीज डेलीगेशन मेंबर ने बैग चेक करवाने से इनकार किया था.
करीब 10 से 12 घंटे तक बैग को लेकर बवाल चला. सुरक्षा बल 12 घंटे तक उसी कमरे के बाहर तैनात रहे. बता दें कि जी-20 समिट रविवार को समाप्त हो गया था. इसके कुछ दिन बाद ये खबर आई है. काफी मशक्कत के बाद इस बबाव को शांत किया गया.चीन के पीएम ने लिया था G20 में हिस्साबता दें कि 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सम्मेलन में हिस्सा लेने नहीं आए थे.
उनके बदले प्रधानमंत्री ली कियांग ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था. इस समिट के दौरान भारत की कई देशों से बड़ी डील हुई. इससे चीन की टेंशन काफी बढ़ गई. जी-20 सम्मेलन में दौरान भारत की ताकत देख चीन सकते में आ गया.इस सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति की गैरमौजूदगी को लेकर पीएम मोदी ने सवाल खड़ा किए थे.
