श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है और हत्या का रहस्य श्रद्धा के फोन के एक वीडियो में छिपा हो सकता है. हालांकि, अब तक पुलिस को श्रद्धा का मोबाइल फोन नहीं मिला है. श्रद्धा ने अपने दोस्त Godwin को बताया था कि अगर कुछ एक्सट्रीम हुआ तो उसके मोबाइल में एक ऐसा वीडियो हैं, जिस से वो खुद को बचा सकती थी, लेकिन अब जब श्रद्धा का फोन नहीं मिल रहा हैं और उसे आफताब ने कहां डिस्पोज किया उसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं हैं, तो श्रद्धा के दोस्तों ने यह सवाल उठाया हैं कि क्या आफताब के हाथ वह वीडियो लग गया था?