3 दिनों में 100 प्रतिशत विद्यार्थियों को लगा टीका
बेमेतरा । शासन के द्वारा आयोजित खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना परचम लहराने के बाद कठिया राका के हायर सेकेंडरी स्कूल ने एक ही दिन में 448 और 3 दिन में सौ प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराकर रिकॉर्ड कायम किया है ।
समीपस्थ हायर सेकेंडरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठिया राका में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 883 हैं जिनमें से शासन के नियमों के तहत 875 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जाना है । शाला के प्राचार्य ओ पी टंडन के अनुसार स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा 6 जनवरी को 448 विद्यार्थियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए टीका लगाया गया जो बेरला विकास खंड में सर्वाधिक रिकॉर्ड है।

उन्होंने बताया दूसरे दिन 7 जनवरी को 170 और तीसरी बार 10 जनवरी को 120 विद्यार्थियों को टीका लगाया गया। इस प्रकार से कुल 3 दिनों में 738 विद्यार्थियों को टीका लगाया गया। जबकि 137 विद्यार्थी पूर्व में ही अपने सुविधानुसार टीका लगवा चुके थे। इस तरह 100 प्रतिशत विद्यार्थियों का टीकाकरण लक्ष्य को कठिया राका स्कूल ने प्राप्त किया।
श्री टंडन ने यह भी बताया कि सुव्यवस्थित टीकाकरण के लिए शाला की ओर से टीकाकरण दल को स्कूल में पर्याप्त कमरे उपलब्ध कराएं गए थे। जिससे कि ऑनलाइन रिपोर्टिंग, विद्यार्थियों का टीकाकरण और उन्हें दवा वितरण सुगमता पूर्वक किया जा सके।
स्वास्थ्य कर्मचारी भुवनेश्वरी, कृष्ण कुमार साहू, अश्वन जांगड़े के द्वारा बच्चों को टीका लगाया गया । शिक्षा विभाग की ओर से प्राचार्य श्री टंडन विनीता खलखो, एल आर साहू, मधु साहू, परवीन अंसारी, प्रमोद बघेल, उषा साहू, अनीता कुंजाम, गीतांजलि लहरें, नेहा शुक्ला, एचएल साहू, अर्चना साहू, रोहिणी साहू, अभिषेक भोसले, देवेंद्र तिवारी, मनोज साहू ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।