भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद में मंदसौर जिले की पहचान बना लहसुन देश प्रदेश ने अब मंदसौर जिले का नाम सफेद चांदी के नाम से मशहूर होने लगा है जिसकी जानकारी मध्यप्रदेश सरकार ने अपने जनसंपर्क के सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की।•
मंदसौर का लहसुन सफेद चाँदी के नाम से पूरे देश में प्रसिद्ध है।• मंदसौर में ऊटी, जी2, महादेव, तुलसी, अमरेटा, एवं रीयावन किस्मों का लहसुन उगाया जाता है।• मसालों एवं आयुर्वेदिक औषधियों में मंदसौर केलहसुन का काफी उपयोग किया जाता है।• मंदसौर जिले के लहसुन को एक नई पहचान मिली है। एक जिला एक उत्पाद के तहत मंदसौर के लहसुन की फसल को चुन लिया गया है।