मध्यप्रदेश:– सीएम मोहन यादव ने भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित राजस्व विभाग के कार्यक्रम में सरकारी नौकरी में पदस्थ होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे, इस दौरान उन्होंने नायब तहसीलदारों के नाम को लेकर भी बड़ी घोषणा कर दी. जिसके बाद अब उनके नाम में नया शब्द जुड़ जाएगा. इस दौरान सीएम मोहन ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अधिकारी का मतलब होता है अधिक काम करने वाला. इसलिए अधिकारी को काम सेवा भाव और जनता के हित में करना चाहिए.
सीएम मोहन यादव ने नायब तहसीलदार का नाम बदलकर उसमें नया नाम जोड़ दिया. जिसके तहत अब ‘नायाब तहसीलदार’ कहलाएंगे, सीएम ने कहा कि अब से आप सब ‘नायब नहीं नायाब होंगे आप आपको बहुत बधाई, क्योंकि नायब तहसीलदार केवल नायब नहीं, बल्कि नायाब बनें, आप लोग प्रदेश की सेवा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते रहे और जनता के विश्वास को भी बनाए रखे. इसलिए आज जिन लोगों को नियुक्ति मिल रही है वह अपने काम से नई इबारत लिखेंगे.’ बता दें कि राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार मुख्य तहसीलदार के नीचे काम करते थे, लेकिन अब इन्हें नायाब तहसीलदार के नाम से बुलाया जाएगा.
बता दें कि सीएम मोहन यादव ने 362 नव चयनित शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटे थे, जिसमें कृषि विभाग के 256 अधिकारी, पशुपालन विभाग के 70 चिकित्सक और राजस्व विभाग के 36 नायब तहसीलदार शामिल थे.
इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने भी बड़ी घोषणा की है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को ‘कृषि विस्तार अधिकारी’ के नाम से प्रदेश में जाना जाएगा. उन्होंने सीएम मोहन की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हमेशा किसानों और युवाओं की खुशहाली के लिए काम करते हैं. इसलिए कृषि क्षेत्र में भी हम अच्छा काम कर रहे हैं.