
भिलाई:- कोरोना महामारी के बीच जमकर लापरवाही भी नजर आ रही है ऐसा ही एक मामला सीएम मेडिकल कॉलेज कंचा दूर का है प्रकाश में आया है टाउनशिप के सेक्टर एक में एक व्यक्ति अपना इलाज करवा रहा था उसका परिवार भक्ति हुए मर्चरी पहुंचा और रोते हुए फ्रिजर से निकाल कर शव को आखरी बार देखने को कहा जब कोरोना संक्रमित व्यक्ति का दिल्ली में पैक्स आपका चेहरा देखा तो वह बाहर निकल आए यह उनके घर के सदस्य का शव नहीं था यह किसी और की लाश थी इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के उन सदस्यों से मोबाइल में फोन कर बात किया जो सीएम मेडिकल कालेज में दाखिल था उसने बताया कि पहले से ठीक हूं तब परिजनों ने राहत की सांस ली अगले दिन असल में या जिस की लाश थी वह परिवार रिसाली से पहुंचा और तब जाकर 4 दिनों बाद शनिवार को अंतिम संस्कार किया जा सका या सिस्टम की लापरवाही है