सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर में लगातार बदलावों का दौर जारी है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क इसे बेहतर बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। अब मस्क ने ट्विटर कंटेंट पॉलिसी को लेकर बड़ा बदलाव किया है।नए बदलाव के बाद अब ट्विटर यूजर्स 280 नहीं बल्कि 10 हजार अक्षरों में ट्वीट कर सकेंगे।इसके अलावा ट्विटर पर टेक्स्ट फॉर्मेटिंग की सुविधा भी उपलब्ध की जाएगी।हालांकि ये सर्विस सिर्फ उन यूजर्स को मिलेगी जो ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब कर चुके हैं।
लिखने की लिमिट में की गई बढ़ोतरी इस नए बदलाव के संकेत मार्च में मिल गए थे बता दें कि एलन मस्क ने मार्च में ही घोषणा की थी कि वह जल्द ही ट्विटर पर ट्वीट्स की कैरेक्टर लिमिट 10,000 तक बढ़ाने वाले है।हालांकि उस समय यह खुलासा नहीं किया गया था कि क्या यह फीचर एक्सक्लूसिव होगा या आम यूजर के लिए भी उपलब्ध होगा।लेकिन अब यह साफ हो गया है कि इस फीचर्स का फायदा सिर्फ ब्लू सब्सक्राइबर ही उठा सकेंगे।
Elon Musk का बड़ा ऐलान, इस दिन ट्विटर से हट जाएगा ब्लू टिक!वैसे यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर ने अपनी कैरेक्टर लिमिट में बदलाव किया है।कंपनी ने 2017 में अपनी कैरेक्टर लिमिट को 140 से बढ़ाकर 280 कर दिया था।तत्कालीन सीईओ जैक डोर्सी ने इसे कंपनी के लिए “छोटा बदलाव, लेकिन एक बड़ा कदम” बताया था।