शुक्रवार को होने वाली डायमंड लीग से एथलेटिक्स का नया सीजन शुरू हो जाएगा। डायमंड लीग के 14वें सीजन में 14 सीरीज होंगी, जो 5 महीने तक 14 शहरों में आयोजित होंगी। आखिरी सीरीज 8 सितंबर को ब्रसेल्स में होगी। इसके बाद 16-17 सितंबर को यूजीन (अमेरिका) में फाइनल्स होगा, जिसमें सभी सीरीज के मेडलिस्ट उतरेंगे। डायमंड लीग वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद एथलेटिक्स का सबसे बड़ा इवेंट है।
यह वर्ल्ड एथलेटिक्स का एक-दिवसीय सबसे बड़ा कॉम्पिटिशन है।दोहा में 14 इवेंट्स होंगे। पुरुष कैटेगरी में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 400 मीटर हर्डल्स, 3000 मीटर, ट्रिपल जंप, हाई जंप, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो इवेंट होंगे। वहीं, महिला कैटेगरी में 100 मीटर, 100 मीटर हर्डल्स, 400 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर स्टीपलचेज, पोल वॉल्ट के इवेंट होंगे।