हरियाणा:- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच पिछले काफी दिनों से गतिरोध चल रहा है. जिसको लेकर पहली बार सीएम खट्टर की प्रतिक्रिया आई है. चंडीगढ़ में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम खट्टर से उनके और स्वास्थ्य मंत्री के बीच चल रहे गतिरोध को लेकर सवाल किया गया. जिसको लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि उनकी उनसे अनिल विज से बात हो गई है. अब जल्द ही मद्दे को सुलझा लिया जाएगा।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग में हस्तक्षेप देने की वजह से अनिल विज नाराज चल रहे है. जिसकी वजह से उन्होंने 5 अक्टूबर के बाद से स्वास्थ्य विभाग की किसी भी फाइल को मंजूरी नहीं दी है. यहीं नहीं अनिल विज ने तो उनके पास के काम करवाने के लिए आए विधायकों-अधिकारियों को यहां तक कह दिया है कि जब तक मुख्यमंत्री के सामने उठाए गए मुद्दों का समाधान नहीं होता तब तक वो स्वास्थ्य विभाग की किसी भी फाइल को नहीं देखेंगे।