नई दिल्ली:– पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्णिया की धरती से कांग्रेस और राजद की उनके नेता के बयान से ही आईना दिखा दी। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के बयान की याद दिलाते हुए मोदी ने कहा कि ये लोग जनता के हिस्से के पैसों पर हाथ साफ करते रहे। सोमवार को पीएम मोदी चुनावी साल में सातवीं बार बिहार दौरे पर आए। पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और चालीस हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी।
पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों को अपनी तिजोरी भरने की आदत हो गई वे गरीब के घर की चिंता नहीं करेंगे। राजीव गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने माना था कि केंद्र सरकार 100 पैसे भेजती है तो 85 पैसा बीच में लुट जाता है। 15 पैसा ही जनता को मिलता है। कांग्रेस-राजद की सरकार में सीधे गरीब के खाते में पैसे नहीं जाते थे। लालटेन जलाकर पंजा उन पैसों पर हाथ मारता था। कोरोना के बाद से हर गरीब को मुफ्त राशन मिलता है। कांग्रेस के राज में ऐसा नहीं होता था। आयुष्मान योजना की वजह से हर गरीब को 5 लाख की मुफ्त इलाज की सुविधा है। जिन लोगों ने आपके लिए अस्पताल तक नहीं बनाए वे आपको मुफ्त इलाज की सुविधा देखना भी नहीं चाहते हैं। उन्हें आपकी कोई चिंता नहीं है। कांग्रेस और आरजेडी ने बिहार के सम्मान को और बिहार की पहचान को ठेस पहुंचाया। आज सीमांचल में घुसपैठ के कारण डेमोग्राफी का नुकसान हुआ।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी बीते दो दशक से बिहार की सत्ता से बाहर हैं। इसमें बिहार की माताओं-बहनों की बड़ी भूमिका है। राजद के दौर में खुलेआम हत्या बलात्कार और फिरौती के लिए अपहरण जैसे अपराधों की सबसे बड़ी भुक्तभोगी बिहार की हमारी माताएं बहने रहीं। आज महिलाएं लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बन रही हैं।
पीएम ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीविका दीदी अभियान की सफलता देश में अभूतपूर्व है। आज भी 500 करोड़ का कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड इन बहनों के लिए जारी किया है। इससे गांव-गांव के सेल्फ हेल्प ग्रुप को मदद मिलेगी। महिलाओं को अपना सामर्थ्य बनाने का अवसर मिलेगा। कांग्रेस के लिए अपने परिवार की चिंता सबसे बड़ा काम है। ये लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे। लेकिन मोदी के लिए आप सभी मोदी का परिवार हैं। इसीलिए मोदी कहता है सबका साथ सबका विकास। यह लोग कहते हैं अपने परिवार का साथ और अपने परिवार का विकास। मोदी आपके खर्च की चिंता करता है, आपके बचत की चिंता करता है।