रायपुर : चुनावों क़े नतीजो से भूपेश सरकार क़े पांच साल क़े कामों पर मुहर लगेंगी। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला नें कहा कि राज्य मे दो तिहाई बहुमत क़े साथ कांग्रेस कि सरकार बन रही है।चुनाव क़े नतीजो से भूपेश सरकार क़े पांच साल क़े कामों पर मुहर लगेगी।
महतारी वंदन क़े नाम पर माताओ बहनो को गुमराह करने का भाजपा षड्यंत्र भी जनता नें नकार दिया। जनता नें भूपेश बघेल क़े काम और चेहरे को देख मतदान किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क़े नेतृत्व मे पिछले पांच सालो मे कांग्रेस कि सरकार नें हर वर्ग क़े कल्याण क़े लिए काम किया जिससे राज्य क़े लोगो क़े जीवन स्तर मे व्यापक परिवर्तन आया।