।फरीदाबाद, । तकनीकी खामी का फायदा उठाकर एक युवक ने ई-वॉलेट और आनलाइन पेमेंट एप पेटीएम काे पौने दो करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। मुखबिर के जरिये इस कांड का पता चलने पर क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने पेटीएम को सूचित किया। पेटीएम ने अपनी खामी दुरुस्त कर ली है।
फरीदाबाद के सेक्टर-31 थाने में मुकदमा दर्ज कराकर मामले की विस्तृत जांच का निवेदन किया है। मुकदमा पेटीएम की फादर कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड की तरफ से नियुक्त प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ है। जांच में व्यवधान की बात कहकर फिलहाल पुलिस धोखाधड़ी करने वाले युवक की पहचान उजागर नहीं कर रही है। ऐसे लगाया चूनापेटीएम अपने प्लेटफार्म से क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान की सुविधा भी प्रदान करता है।
अमित कुमार ने शिकायत में बताया है कि जब कोई व्यक्ति बिल भुगतान करता है तो पेटीएम से राशि तुरंत क्रेडिट कार्ड में चली जाती है। वहीं, ग्राहक द्वारा दी गई राशि कुछ देर के लिए पेटीएम के प्लेटफार्म पर रहती है। करीब पांच मिनट बाद पेमेंट सक्सेसफुल का मैसेज आता है।आईडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड में भुगतान करने पर तकनीकी समस्या आ रही थी। इसमें ग्राहक द्वारा भुगतान करने पर पेटीएम से राशि तुरंत क्रेडिट कार्ड ट्रांसफर हो जाती थी, मगर ग्राहक की राशि चार घंटे तक पेटीएम के प्लेटफार्म पर रहती थी।तकनीकी खामी के चलते चार घंटे बाद भी पेमेंट सक्सेसफुल की बजाय कैंसिल पेमेंट का विकल्प आता था।
कैंसिल पेमेंट करने पर ग्राहक द्वारा भुगतान की गई राशि वापस खाते में आ जाती थी, वहीं उसके क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान पहले ही हो चुका होता था। इस तरह आरोपित युवक ने करीब 200 बार कैंसिल पेमेंट के विकल्प का प्रयोग कर तीन महीने में पेटीएम से करीब पौने दो करेाड़ रुपये उड़ा लिए। जब तक क्राइम ब्रांच द्वारा सूचित नहीं किया गया, तब तक पेटीएम को इसकी जानकारी भी नहीं मिली।सेक्टर-31 थाना प्रभारी वीरेंद्र खत्री का कहना है कि वन97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 इस मामले की जांच कर रही है।
बड़ी हो सकती है हड़पी गई राशिइस मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पेटीएम की तकनीकी खामी का फायदा उठाकर हड़पी गई राशि कहीं बड़ी हो सकती है। आरोपित ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भी इस बारे में बताया था। अनुमान है कि काफी बड़ी संख्या में लोग इस तरीके से रुपये हड़प रहे थे। फरीदाबाद के अलावा अन्य जिलों में भी इस तरीके से पेटीएम से रुपये हड़पने की जानकारी जांच टीम के पास है। जांच टीम इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है।
