
रिपोटर सूरज साहू Tv36 hindushtan
पथरिया -नौकरी लगाने के नाम से एक और धोखाधड़ी का खेल आया सामने। शासन स्तर पर भरपूर कोशिश करने के बावजूद लोग हो रहे हैं धोखाधड़ी का शिकार । पथरिया थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी / सूचक दिलीप कुमार जांगडे पिता अमर सिंह जागडे उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम धरदेई थाना पथरिया जिला मुंगेली छ.ग. के द्वारा प्रस्तुत लिखित आवेदन पत्र जिसमें वर्ष 2018 में प्रार्थी दिलीप जागडे एवं करन जागडे का पुलिस आरक्षक की भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम से 1050000 रूपये आरोपी अनुप शाहनी पिता मथुरा प्रसाद साकिन चिरबगीचा थाना बगीचा जिला जशपुर ने धोखाधड़ी कर प्राप्त कर लिया था तथा नौकरी दिलाने में असफल होने पर ईटा भट्टा खोलने के नाम पर 1050000 रूपये उधारी में लिये जाने तथा रकम धीर धीरे वापस करने का इकरारनमा निष्पादित कर प्रार्थी से अनुचित लाभ प्राप्त कर लिया था तथा रकम लौटाने में भी हिला हवाला कर रहा था प्रार्थी द्वारा लगातार संपर्क कर पैसे वापस लौटाने की मांग करने पर आरोपी अनुप शाहनी अपने को छिपा रहा था। आवेदन पत्र की जाँच पर आरोपी द्वारा नौकरी लगाने के नाम से प्रार्थी का 1050000 रूपये को हड़प लेना तथा रकम लौटाने के दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं करना पाये जाने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय , मुंगेली श्री . डी . आर . आंचला, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) पथरिया , एम . एम . मिज को हालत से अवगत कराया गया जिनके निर्देशानुसार आरोपी के विरूद्ध प्रथम दृष्टया नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रकम हडपने का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी अनुप साहनी से नगदी 36000 रूपये जप्त किया गया है तथा आरोपी अनुप शाहनी पिता मथुरा प्रसाद साकिन चिरबगीचा थाना बगीचा जिला जशपुर को दिनांक 06.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । आरोपी और भी कई लोगो से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किये जाने की जानकारी मिल रही है जिसके संबंध में जाँच कर साक्ष्य संकलित किया जाता है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना पथरिया उप निरी . सी . एम . मालाकार, प्र .आर . 347 चन्द्रकुमार ध्रुव , प्र .आर . 279 दुर्देश ध्रुव , आरक्षक 192 रविप्रकाशचन्द्र डाहिरे , आर . 180 हलिश गेदले आर .281 कविप्रकाश टोप्पो , आर . 110 विरेन्द्र खुटे , आर . 133 धर्मेन्द्र यादव की अहम भूमिका रहा ।