कोरबा:- लॉक डाउन का फायदा उठाकर घर से मोबाईल एवं नगदी चोरी करने वाले शातिर चोरो के ऊपर कोरबा पुलिस आए दिन गाज गिर रही है वही चोर भी लगातार इस लॉक डाउन का फायदा उठाने में पीछे नही आ रहे। शातिर चोर अलग-अलग तीन मामलों में चोरी करना भी स्वीकार किए हैं अनिल कुमार तिवारी पिता घनश्याम तिवारी संजय नगर कोरबा कोतवाली थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16/04/ 2021 को राहत कोई अज्ञात चोर घर अंदर घुस कर एक समसंग मोबाइल एक ओप्पो एवं एक सैमसंग कीपैड मोबाइल कुछ नगदी रकम चोरी कर ले गए हैं रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 457, 380 भादवि का अपराध दर्ज किया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा जल्द गिरफ्तार किऐ जाने निर्देश दिए दिए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन पर कोतवाल दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी, प्रार्थी से पूछताछ करने पर गोकुलगंज सीतामढ़ी निवासी आकाश राजपूत के ऊपर संकाय जाहिर करने पर पुलिस टीम द्वारा आकाश राजपूत को पकड़ कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया, लॉक डाउन का फायदा उठाकर साथी राज खैरवार एवं दिलेश चौहान के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिए जाना स्वीकार किया।