अमृतसर। विधानसभा हल्का सेंट्रल में उस समय माहौल गर्मा गया जब एक कत्ल केस में भगाेडे नौजवान को कोट खालसा इलाके में पुलिस पकड़ने पहुंची। पुलिस को सूचना मिली कि वह जिस भगोडा हुए नौजवान की तलाश कर रही है, वह अपने विधानसभा हलके सेंट्रल डैमगंज में पहुंचा है।
जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो उस समय नौजवान के परिवारिक सदस्यों ने पुलिस के साथ बदसलूकी और हाथापाई करने की कोशिश की। पुलिस ने नौजवान को काबू कर लिया और काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को भी मिला।
