नई दिल्ली। राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों ने 1 फरवरी से 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की है। दिल्ली में आज से 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1907 रुपये होगी। हालांकि घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी।
भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फरवरी महीने के लिए घरेलू गैस की कीमतें जारी कर दी है। इसके अनुसार, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी दिल्ली में घरेलू गैस की कीमत बिना किसी बदलाव के 899.5 रुपये पर हैं। वहीं तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस की कीमतों कटौती की है। इंडियन ऑयल ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 91.5 रुपये की कटौती की है। जिसके बाद नई दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत 1907 रुपये हो गई।
अब नजर डालते हैं कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत पर तो दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 91.5 रुपये घटकर 1,907 रुपये हो गई है। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 89 रुपये कम होकर 1987 रुपये हो गया है। वहीं, मुंबई में कमर्शियल गैस की 1857 रुपये हो गई जो कि पहले कीमत 1948.5 रुपये थी। वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 2080.5 रुपये हो गया. यहां 50.5 रुपये की कटौती हुई है।
अगर आप अपने शहर में गैस सिलेंडर की नई कीमतें जानना चाहते हैं तो इसे आप सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको आईओसीएल (IOCL) की वेबसाइट (cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_productprice) पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट पर राज्य, जिला और डिस्ट्रीब्यूटर सेलेक्ट करे और फिर सर्च पर क्लिक करें। इसके बाद गैस सिलेंडर की कीमते आपके सामने आ जाएंगी।