बिलासपुर : छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन रसोईया संघ केआज वीर नारायण सिंह श्रमिक प्रतीक्षालय बृहस्पति बाजार बिलासपुर में छग रसोईया संघ का प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, अध्यक्षता अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने किया, विशिष्ठ अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के गणेशन, सीएम के पिता नन्द कुमार बघेल, प्रदेश अध्यक्ष यशोदा साहू,प्रांतीय संरक्षक क्रांति साहू, कर्मचारी किसान मजदूर नेता श्याम मूरत कौशिक, राष्ट्रीय सदस्य हरिसीह राठौर, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, पप्पू बघेल,बृजेश साहू प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस, मदरसा बोर्ड उपाध्यक्ष इरफान सिद्दीकी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री अमर जीत भगत ने कहा कि रसोइया लोगो की सेवा सरहनीय एवम वंदनीय है। हम इनकी मांग 10 हजार मासिक वेतन,12 महीने के वेतन एवम ड्रेस कोड का समर्थन करते हैं। एवम् हम सीएम से मिलकर इनकी मांग को पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही सभी रसोइया लोगो का श्रम कार्ड बनाने की घोषणा भी किए। साथ ही बैजनाथ चंद्राकर को एक रिपोर्ट बनाकर सीएम साहब के पास पेस करने की बात कही।