अनेक चाइनीज एप्स को भारत सरकार द्वारा सुरक्षा कारणों से बैन किया गया था। जिसमे लोकप्रिय ऑनलाइन गेम pubg भी शामिल था।हाल ही में २९ मई को भारतीय नियम एवं कानूनों का पालन करते हुए pubg गेम की वापसी भारत में अन्य नाम बीजीएमआई ( बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया) से हो चुकी है।अपनी वापसी के साथ ही बीजीएमआई भारत में लोकप्रिय भी हो चुका है।अभिभावक जो कुछ समय तक निश्चिंत थे अब उनकी चिंताएं फिर बढ़ चुकी है।
अभिभावकों का कहना है ऑनलाइन गेम बच्चो को मोबाइल से पूरा दिन जोड़ कर रखता है,बच्चे अपने स्कूल, गृहकार्य, खाने एवं खेलने के समय को छोड़कर दिन रात मोबाइल मे व्यस्त रहते है।#क्यों है pubg बच्चों के बीच प्रिय#Pubg एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम है,जिसे एक साथ कई लोग आपस में खेल सकते हैं। १०० लोगों का एक झुंड एक मैदान में उतर कर जीत के लिए एक दूसरे के ऊपर हथियारों से हमला करते है इसके साथ ही ४ लोगो का ग्रुप आपस में बात भी करते है अंत तक बचने वाला ग्रुप विजित घोषित होता है।
भारत सरकार ने चीनी एप्स द्वारा भारतीय मूल के लोगो का डाटा चीन भेजने का दावा किया जिसकी जांच pubg की मातृ कंपनी टेनसेंट पर भी हुई,जानकारी भारत से बाहर चीन भेजने की अनियमितता को पाते हुए भारत सरकार द्वारा टेनसेंट द्वारा बनाई गेम pubg को भारत में बैन कर दिया गया।
