छत्तीसगढ़ :– अनेक स्थानों पर बीती रात से वर्षा का दौर जारी है. कल कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ी। वहीं, मध्य छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर को एक निम्न दाब के क्षेत्र के उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगी मध्य बंगाल के खाड़ी के ऊपर बनने की संभावना है। इसके असर से बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में 26 सितंबर से भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
