कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा:- ग्राम आमा खोखरा में अवैध लाल ईंट के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री संजय कुमार एवं नायब तहसीलदार श्री डी. आर.ध्रुव तथा टीम के द्वारा औचक छापा मार कार्यवाही की गई जिसमें क्रमशः निम्नाकिंत व्यक्तियों से( 1 )अयाज बक्श निवासी कटघोरा ईंट की संख्या 110000 (2) छोटेलाल निवासी ग्राम आमा खोखरा 150000 ईंट (3) लक्ष्मी लहरे निवासी कटघोरा से 200000 ईंट एवं 09 घन मीटर अवैध कोयला(03 ट्रेक्टर) (4) मुन्ना लाल निवासी ग्राम कटघोरा से 190000 ईंट (5) कुशल सिंह निवासी ग्राम आमा खोखरा से 60000 लाल ईंट, == कुल 710000 लाल ईंट (सात लाख 10 हजार ई ट)जप्त करते हुए ग्राम कोटवार एवं उनके के पास सुपर्दगी कर सभी प्रकरणों को माइनिंग एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन जिला खनिज शाखा को प्रेषित कर दिया गया है। सादर सूचनार्थ।