जीपीएम / वनांचल विकासखंड मरवाही के शालाओं में 16 जून 2022 को नवीन शिक्षण सत्र की शुरुआत मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन कर शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया | इस कड़ी में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोड़री में उमेन्द्र श्याम सरपंच के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ | कार्यक्रम की अध्यक्षता विभा शर्मा साला प्राचार्य के द्वारा की गयी | शाला प्रवेश उत्सव क्रायक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच उमेंद्र श्याम ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा के उन्नति के लिए किये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए नए शिक्षण सत्र में नवप्रवेशी बच्चों को बेहतर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए कहा | इस अवसर पर सरपंच ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सन्देश का वाचन किया तथा शासन की मंशा अनुरूप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोड़री में बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करते हुए उनके सर्वांगीण भविष्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने को कहा | कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य विभा शर्मा खोड़री ने शाला प्रवेश उत्सव का उद्देश्य बताते हुए शिक्षा के उतरोत्तर उन्नति के लिए किये जा रहे उत्कृष्ट नवीन नवाचार प्रयासित कार्यों का उल्लेख करते हुए शिक्षण सत्र में नवप्रवेशी विद्यार्थियों को किए जा रहे कार्यों की उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को जानकारी प्रस्तुत की |
कार्यक्रम के प्रारम्भ में उपस्थित जनों के द्वारा राजकीय गीत एवं राष्ट्रगान गाया गया | शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा कक्षा पहली, छठवीं एवं नवमी के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश प्रदान किया गया | इस अवसर बच्चों को तिलक लगाकर, पुष्प गुच्छ भेंटकर तथा मिष्ठान्न खिला,स्वागत कर शाला में नवप्रवेश कराया गया | कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गोविंद केसरवानी पूर्व जनपद सदस्य खोड़री जनपद सदस्य शांति राठौर, अवधेश गुर्जर किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष,आलोक जैन विधायक प्रतिनिधि, पंच गण- उपस्थित थे | कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक दीपचंद जैन वा पालक मनोज दुबे तथा विद्यालय के व्याख्यातागण, शिक्षक-शिक्षिकाएं, शालेय कर्मचारीगण, पालकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे |