. शेयर बाजार में निवेश कर कमाई करने का बंपर मौका मिल रहा है, जिससे आप को भी एक से बढ़कर एक मौके मिल रहे हैं। तो वही देश में आईपीओ लाने की होड़ में कई कंपनियां शामिल है। जिससे एक के बाद एक कंपनी यहां पर अपना आईपीओ ला रही हैं। जिसकी बाजार में शेयर बाजार में जबरदस्त लिस्टिंग हो रही है। हालांकि कई बार कंपनियों को आईपीओ में लिस्टिंग में निराशा भी हाथ लगती है, तो वही इस कंपनी ने तो निवेशकों का कमाई का मौका दे दिया है।हम आप के लिए ऐसी जबरदस्त जानकारी लाएं, जिससे यहां पर लोग मालामाल हो गए है। दरअसल सिक्योरिटी एंड सर्वेलंस सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी प्राइजर विजटेक (Prizor Viztech) की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है।
जिसके बारे में प्राइजर विजटेक ने कभी सोचना नहीं होगा। कंपनी के शेयर मंगलवार को 90 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 165.30 रुपये पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं।आप को बता दें कि प्राइजर विजटेक ने आईपीओ में शेयर का दाम 87 रुपये रखा था। कंपनी का आईपीओ 12 जुलाई 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 16 जुलाई तक ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 25.15 करोड़ रुपये का था। जिससे यहां पर आप ने पैसा लगाया होता तो एक ही झटके में 90 पर्सेंट का फायदा मिल जाता।
IPOआईपीओ में Prizor Viztech ने कर दिया लखपतिअगर आपने यहां पर 1 लाख निवेश किया होता हैं, तो दोगुना कमाई तुरंत हो जाती है। कंपनी का आईपीओ 90% के तगड़े प्रीमियम के साथ लिस्टिंग के हुआ, जिसके बाद प्राइजर विजटेक (Prizor Viztech) के शेयरों में अपर सर्किट लग गया है। कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 173.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। निवेशकों को आईपीओ में प्राइजर विजटेक के मिले शेयर में पैसा पहले ही दिन दोगुना हो गया है।आप को बता दें कि प्राइजर विजटेक (Prizor Viztech) का आईपीओ टोटल 219.45 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगाने का मौका था आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर हैं। जिससे रिटेल इनवेस्टर्स को 139200 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।
