वाराणसी। जिले के गोपालपुर टिकरी कलां गांव में एक युवक ने अपने अधेड़ पिता पर फावड़ा से हमला कर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी ने शव को कमरे में ले जाकर आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
बता दें कि आरोपी राजकुमार सरोज शनिवार की रात गहरी नींद में सो रहे अपने पिता रामजी सरोज 50 वर्ष पर फावड़ा से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पिता के शव को घर के पास ही स्थित खेत में बने एक कमरे में ले जाकर जला दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। रविवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में बने कमरे से धुंआ उठते देखा तो इसकी सूचना बड़ागांव पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि राजकुमार के आए दिन के विवाद से परेशान होकर उसकी पत्नी उसे छोड़ दी है।
शनिवार रात उसने अपने पिता से भी अकारण ही कहासुनी शुरू की। जिसके बाद रात लगभग 2 बजे राजकुमार ने गहरी नींद में सो रहे अपने पिता रामजी सरोज पर फावड़े से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को समीप ही स्थित खेत में बने कमरे में ले गया। वहां लकड़ी और गोहरी पर शव रख कर उसने आग लगा दी। मामले में पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।