बरेली।आरोपियों के हौसले बुलंद अब तो कब्रिस्तान को भी नहीं छोड़े, बना रहे थे अवैध हथियार, फिर आ धमके पुलिस बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के धौराटांडा कस्बे मे अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई है।
पुलिस ने मंगलवार को छापा मारकर मौके से देसी बंदूक, रिवॉल्वर, पौनिया, रायफल, तमंचे समेत अर्धनिर्मित तमंचे और इन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सरगना सहित दो आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने मौके से खतीबुर रहमान उर्फ खतीब निवासी धौराटांडा को गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। फरार आरोपियों में से एक सरगना है। पुलिस की पूछताछ में खतीबुर रहमान ने बताया कि वह सौरभ उर्फ अर्पित निवासी बिबियापुर थाना भोजीपुरा और लालाराम निवासी मुड़िया हाफिज के साथ अवैध हथियार बनाते थे। किसी को शक न हो, इसलिए कब्रिस्तान से सटी झाड़ियों के बीच मिट्टी में हथियार छिपाते थे। तीनों आरोपी ऑन डिमांड अवैध बनाकर बेचा करते थे।