जशपुर, 2 अप्रैल। खबर पत्थल गाँव से आ रही है ।खबर है कि यहाँ गुरुवार से कोरोना वैक्सीन खत्म हो चुका है ।अस्पताल में वैक्सीन खत्म हो जाने के चलते वैक्सीन लगवाने आने वाले लोग अस्पताल से वापस लौट रहे है।
पत्थलगाँव बीएमओ जेम्स मिंज ने बताया कि गुरुबार को ही अस्पताल में वैक्सीन खत्म है ।अंबिकापुर से वैक्सीन मंगाया जा रहा है ।थोड़ी देर बाद वैक्सीन आ जाएगी।उन्होंने बताया कि स्टॉक के नाम पर उनके पास फिलहाल केवल 70 डोज ही वैक्सीन बचा है ।जो वैक्सीन लेने आ रहे उन्हें थोड़ा सा इंतज़ार करने बोला जा रहा है ।दोपहर तक वैक्सीन आ जाएगी और पूर्व की तरह वैक्सीनेशन शुरु कर दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि पत्थल गाँव के लिए 5000 (पांच हजार)डोज वैक्सीन आ सकते हैं ।