इंदौरी क्षेत्र के 20 से अधिक गांव पूर्ण टीकाकृत शेष गांव लक्ष्य की ओर- चंद्रवंशी
कवर्धा, 10 जनवरी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदौरी के तहत 33 गांव के 50 प्रतिशत गांव में पूर्ण टीकाकरण हो चुका है शेष गांव में 95 से 98 प्रतिशत तक टीकाकरण किया जा चुका है।
इंदौरी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सुरेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि शासन के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के तहत ग्राम दशरंगपुर में 101 प्रतिशत खांडसरा में 105 बिशनपुरा 117 लिटीपुर 102 गुढ़ा 103 सोनपुरी 101 नवागांव 101 बोटेपार 100 बिटकुली कला 100 केसली 101 बिटकुली खुर्द 100 फांदातोड़ 100 सिंघानपुरी100 बहरमूडा 101 दुबहा 102 प्रतिशत से उपर 18 वर्षों से अधिक आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा चुका है।
श्री चंद्रवंशी के अनुसार इसी तरह ग्राम ज्ञानपुर में 96 प्रतिशत, बाघामुडा में 98, इंदौरी 96 पनेका 97 बिरनपुर 96 हीरापुर 98 बोरदेही 98 तमरूवा 95 मानिकचौरी 98 जिंदा में 99 और कोलिहा नवागांव में 97 प्रतिशत व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है।

विद्यार्थियों ने दिया अनुशासन का परिचय स्वास्थ्य विभाग ने लगाया सुव्यवस्थित तरीके से टीका। उन्होंने बताया इंदौरी स्वास्थ्य केंद्र के अधीन ग्राम दशरंगपुर, इंदौरी, मानिकचौरी , पनेका और गुढ़ा के स्कूलों में 15 से 18 वर्ष आयु के 1476 बच्चों को टीका लगाया जा चुका है।
महज तीन दिनों में हायर सेकेंडरी स्कूल दशरंगपुर में 451 बच्चों को, इंदौरी में 424 और गुढ़ा में 420 बच्चों के साथ ही हाई स्कूल मानिकचौरी के 81 और हाई स्कूल के 100 इस तरह 1476 बच्चों को टीका लगाया गया ।
टीकाकरण के दौरान किसी तरह के दिक्कत ना आए इसके लिए इंदौरी शाला के प्राचार्य एस पी चंद्रवंशी के द्वारा पांच कमरे उपलब्ध कराए गए थे ।
स्वास्थ विभाग के कर्मचारी एक कमरे में लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर रहे थे । उसी कक्ष में बच्चों का नाम दर्ज किया गया । नाम दर्ज होने के बाद बच्चे बहुत अनुशासित तरीके से दूसरे कक्ष के सामने बैठे रहते और टीका लगवाने के लिए अपनी वक्त का इंतजार करते। अन्य कमरों में टीका लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के बैठने और दवाई वितरण की अलग से व्यवस्था की गई थी।
टीकाकरण कक्ष में ही टीका लगने के बाद 20 से 25 मिनट तक विद्यार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था बहुत सुंदर तरीके से की गई थी। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सुरेंद्र चंद्रवंशी ने अच्छी व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सभी स्कूलों के शिक्षकगण व प्राचार्य के प्रति आभार व्यक्त किया ।