हरियाणा। पानीपत में बिजली निगम के समालखा डिवीजन के कार्यालय में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ने शौचालय में जाकर जहर खा लिया। इसके साथ ही कार्यालय में जहर की दुर्गंध फैल गई। स्टाफकर्मियों डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि मैंने जहर खा लिया है। इतना कहते ही उन्होंने बची हुई पांच गोली टेबल पर रखी और चार पेज का सुसाइड नोट भी स्टाफकर्मियों को पकड़ा दिया। समालखा डिवीजन में तैनात जेई राधे कृष्ण ने बताया कि दुर्गंध आने पर वह डिप्टी सुपरिंटेंडेंट चक्रवर्ती शर्मा के पास गए थे। वह गर्दन झुकाए परेशान बैठे थे, चेहरा नीला पड़ता जा रहा था। पूछने पर उन्होंने जहर की तीन से चार गोली खाने की बात कही। तुरंत ही एंबुलेंस बुलाई और अस्पताल के लिए रवाना हुए। रास्ते में चक्रवर्ती कहते जा रहे थे कि तुम्हारा भाई बेकसूर है, उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा है। फिर निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जेई ने चक्रवर्ती शर्मा की ओर से दिए सुसाइड नोट और बची हुई जहर की गोलियां समालखा पुलिस को सौंप दी।