ओडिशा:- भारतीय जनता पार्टी बीजेपी ने ओडिशा के नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रही अटकलों को खत्म कर दिया है. भाजपा के मोहन मांंझी राज्य के नए सीएम होंगे. वे कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ केवी सिंह देव और पार्वती परिदा भी शपथ लेंगे। वह दोनों राज्य के डिप्टी सीएम होंगे।
ओडिशा में कल पहली बार बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। मोहन चरण मांझी ओडिशा की विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं। उन्होंने इस सीट पर बीजू जनता दल की मीना मांझी को हराया। मोहन चरण मांझी को 87,815 वोट मिले जबकि मीना मांझी को 76,238 वोट हासिल हुए और मोहन मांझी ने 11,577 वोटों से जीत दर्ज की।