छत्तीसगढ़ : आपको छत्तीसगढ़ चुनाव के दौरान कांग्रेस का यह चुनावी कैंपेन तो याद ही होगा. भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए बनाया गया यह कैंपेन अब कांग्रेस की हालत बयां कर रहा है. प्रदेश की सत्ता से बाहर हो रही कांग्रेस की हालत आज पूरा देश देख भी रहा है और चौंक भी रहा है. छत्तीसगढ़ में बाजी पलट गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दांव काम नहीं आया.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की साइलेंट कैंपेन ने कमाल कर दिया है. छत्तीसगढ़ के नतीजे इसलिए भी अप्रत्याशित बताए जा रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस को यहां पर मजबूत माना जा रहा था और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनावी कैंपेन के आगे बीजेपी बौनी दिख रही थी, लेकिन बीजेपी ने कमबैक किया और पांच सालों की भूपेश बघेल सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
रुझानों में 90 सीटों की विधानसभा में 50 से अधिक सीटों पर बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. इन रुझान ने कांग्रेस पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो सत्ता से बाहर हो ही रहे हैं, साथ ही सरकार के कई मंत्री चुनाव हार रहे हैं. इनमें डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहन मरकाम, मोहम्मद अकबर, जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत, रुद्र गुरू, अनिल भेड़िया शामिल हैं, जबकि सीएम भूपेश बघेल बढ़त बनाए हुए हैं.