जशपुर: पूलिस के कानूनी पेंच में फंसते हुए आपने इंसानों को कई बार देखा होगा या सुना होगा लेकिन आपको जो हम बताने जा रहे हैं वो बात एक मुर्दे की है जो मरने के बाद भी पुलिसिया सिस्टम के पेंच में बुरी तरह फंस गया है।
जशपुर जिले के कोरंगामल में आज लक्ष्मी नाम की एक युवती ने जहर खा लिया था ।इसके बाद जब उसकी हालत खराब होने लगी तो उसके घर वाले आनन फानन मे उसे ईलाज के लिए उड़ीसा सूंदरगढ़ ले जाने लगे लेकिन किंजिरकेला (उड़ीसा)के पास उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उसे किंजिरकेला सरकारी अस्पताल लेकर आ गए लेकिन अस्पताल पहुंचने के थोडी ही देर बाद उसकी मौत हो गयी।
अस्पताल के जरिये किंजिरकेला थाना पुलिस को युवती की मौत का औपचारिक सूचना दी गयी ताकि उसका पोस्टमार्टम हो जाय लेकिन पोस्टमार्टम की बात सामने आते ही मृत युवती और सिस्टम के बीच एक दीवार खड़ी हो गयो ।किंजिरकेला पूलिस थाने ने यह कह दिया कि चूंकि मृतिका छग की है इसलिये पुलिसिया कार्रवाई से लेकर पोस्ट मार्टम करवाने तक का काम छग पूलिस करेगी ।
किंजिरकेला थाना प्रभारी mr, achary ने तुमला थाना प्रभारी को फोन पर इसकी सूचना दी और मौके पर आने को कहा लेकिन तुमला पुलिस का कहना है कि जहां घटना घटित होती है वहीं की पूलिस को प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है । सिस्टम को समझने और समझाने में दोपहर 3 बजे से रात हो गई लेकिन अभी तक यह डिसाइड नहीं हो पाया है कि मृत युवती के शव का पोस्टमार्टम उड़ीसा मे होगा या जशपुर जिले की तुमला पूलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करेगी ।पेंच अभी तक सुलझा नही है और मृतिका के परिजन एक अनजान जगह में पूलिस के आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं।
किंजिरकेला थाना प्रभारी mr acharya से जब दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मृतक जिस थाना क्षेत्र का होता है उस थाना क्षेत्र की पुलिस आकर शव के पंचनामे से लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करती है ।उन्होंने बताया कि तुमला थाना प्रभारी से उनकी बात हुई उन्होंने उन्हें नियम भी बताया लेकिन कोई उनकी बात समझने को तैयार नहीं है । जब तुमला थाना एसआई मनोज साहू से दूरभाष पर चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि जिस थाना क्षेत्र में मृतक या मृतिका की मौत होती है उस थाना क्षेत्र के पूलिस की जिम्मेदारी है वो शव का पंचनामा पोस्टमार्टम करवाये ।
बहरहाल , मृतिका के परिजन अभी भी सरकारी आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं । देखना ये है कि इन्हें सरकारी आदेश कब मिलता है और आदेश देती कौन है छग पूलिस या उड़ीसा पूलिस ?