मुंंबई, 14 फरवरी । रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण उत्पन्न संकट का असर आज वैश्विक बाजार पर दिखा जिससे घरेलू शेयर बाजार में भी कोहराम मच गया और सेंसेक्स करीब साढ़े पांच महीने के निचले स्तर 56405.84 अंक और निफ्टी 16842.80 अंक पर उतर गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में 1747.08 अंक टूटकर 56405.84 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 531.95 अंक उतरकर 16842.80 अंक पर रहा। बीएसई की दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी भारी बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 3.51 फीसद उतरकर 23398.52 अंक पर और स्मॉलकैप 4.51 प्रतिशत गिरकर 27501.30 अंक पर रहा।
बीएसई के सेंसेक्स में शामिल सभी समूह लाल निशान में रहे जिसमें धातु में सबसे अधिक 5.05 प्रतिशत की और आईटी में सबसे कम 1.80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई में कुल 3670 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2978 कंपनियों में बिकवाली हुयी जबकि मात्र 573 कंपनियों में ही लिवाली हुयी। इस दौरान 119 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।