मध्य प्रदेश:- में बेमौसम का सिलिसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके साथ ही अब सर्द हवाओं का कहर भी शुरू हो गया है. शुक्रवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई, जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. फिलहाल इस बेमौमस बारिश के दौर से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 23 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को शहडोल, कटनी, दमोह, उमरिया, जबलपुर, सतना में बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. वहीं राजधानी भोपाल इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, दमोह, कटनी, पन्ना, सतना, सीधी, सिंगरौली, रीवा, सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, मंदसौर, रतलाम, बुरहानपुर, शाजापुर, आगर-मालवा, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, गुना, विदिशा, सिवनी और अनूपपुर में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा.
दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन हर साल के मुकाबले तापमान स्थिर बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर के महीने में देश के उत्तर, उत्तर-पश्चिम, केंद्रीय, पूर्व और उत्तर-पूर्व भागों में ठंडी लहरों की संभावना सामान्य से कम होने की संभावना है. वहीं ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहेगा.
