देश में बढ़ते कोरोनावायरस की वजह से अपनी रिलीज से पोस्टपोन हुई एस एस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म आरआरआर की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म के मेकर्स ने रिलीज डेट के बारे में आधिकारिक बयान जारी कर फिल्म की फाइनल रिलीज डेट का एलान कर दिया है। जूनियर एनटीआर और रामचरण स्टारर यह फिल्म 25 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानकारी देते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, आरआरआर की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है- 25 मार्च 2022। बड़े बजट वाली यह फिल्म बॉक्सऑफिस कलेक्शन के लिहाज से मेकर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि मेकर्स इसकी रिलीज के लिए सही दिन की तलाश में थे।
फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में 1920 के समय को दिखाया गया है। फिल्म में अल्लूरी और कोमाराम को ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ते दिखाया गया है। यह फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में बड़े पैमाने पर रिलीज की जाएगी। वहीं, स्टार कास्ट की बात करें तो जूनियर एनटीआर और रामचरण के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट भी नजर आएंगी।
इससे पहले निर्देशक एस एस राजामौली की मेगा बजट फिल्म ‘आरआरआर’ की रिलीज कई बार टल चुकी है। पहले ये फिल्म 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए फिल्म की रिलीज टाल दी गई है।
राजामौली की इस फिल्म ‘आरआरआर’ फिल्म के नॉर्थ इंडियन राइट्स 140 करोड़ रुपए में बिके है। वहीं नॉर्थ इंडियन थिएट्रिकल राइट्स पेन इंडिया ने रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर खरीदे हैं। उन्होंने नॉर्थ इंडियन थियेट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स भी खरीदे हैं। इस डील के बाद फिल्म ने रिलीज से पहले ही 890 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। यानी फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही करीब 900 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म ने बाहुबली 2 को पछाड़ दिया है। वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि ‘आरआरआर’, बाहुबली 2 के सभी रिकॉर्ड तोड़ कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है।