
मऊगंंज :– जिले के नंदनपुर बांध में कई दिनों से मेंटेनेंस के अभाव में पानी रिसाव हो रहा है ग्रामीणों द्वारा जनधन की हानि की आशंका जताई गई थी बीते दिन शासन प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया गया था किंतु बीती रात पानी का बहाव तेज होने के कारण कई फिट तक बांध की मेड़ टूट चुकी है और पूरी तरह बांध की मेड़ टूटने की आशंका जताई जा रही है जिसको लेकर बांध का निरीक्षण करने मऊगंज कलेक्टर पहुंचे साथ में अन्य अधिकारी उपस्थित रहे कलेक्टर द्वारा बताया गया कि पानी का जलस्तर नीचे जा चुका है खतरे की संभावना नहीं जताई जा रही है जल्द मेंटेनेंस के लिए राशि स्वीकृत होगी और नए रूप से बांध की मेड़ को मेंटेनेंस करके ठीक किया जाएगा।

